जयपुर.राजधानी में अभिनेत्री साक्षी तंवर, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और आरजे कार्तिक शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे. ग्रेटर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत इन कलाकारों को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया (Brand Ambassadors of Swachh Survekshan 2023) है. वहीं ग्रेटर नगर निगम की ओर से 8 जनवरी को अल्बर्ट हाॅल से होने वाली स्वच्छता दौड़-2023 को तेज सर्दी के चलते स्थगित कर दिया गया है.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये ग्रेटर निगम ने कालबेलिया लोकनृत्य की प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गुलाबो सपेरा को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. उनके अलावा राजस्थान मूल की अभिनेत्री साक्षी तंवर और आरजे यूट्यूबर कार्तिक को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कालबेलिया लोकनृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. उनके अनुभव का लाभ नगर निगम शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में लेगा.
इसी तरह भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री साक्षी तंवर ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उनका पॉपुलर सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में 'पार्वती’ की भूमिका सभी के जहन में है. उनको स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर उनकी प्रसिद्धी का लाभ निगम आमजन में स्वच्छता की जागरूकता बढ़ाने में ले सकेगा. महापौर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत आरजे कार्तिक को भी ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. वो भारत के लोकप्रिय आरजे, यूट्यूबर और एक बेहतरीन कहानीकार हैं. जयपुरवासी कार्तिक से सोशल मीडिया पर 18 लाख लोग जुड़े हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में जनसहभागिता बढ़ाने में इनका योगदान लिया जायेगा.