दूदू (जयपुर). पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस ने जयपुर जिले में बेहतर परिणाम हासिल किए, लेकिन जिले की दूदू विधानसभा की फागी, मौजमाबाद व दूदू पंचायत समिति की तीनों सीट पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. दूदू से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे रितेश बैरवा ने इस हार का कारण निर्दलीय विधायक बाबुलाल नागर और पार्टी की ओर से स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट न देना बताया है.
गौरतलब है कि यहां निर्दलीय विधायक बाबुलाल नागर चुनाव कमान संभाले हुए थे और टिकट वितरण भी उन्हीं के अनुसार किया गया था. पार्टी ने अपने विधायक प्रत्याशी रहे रितेश बैरवा व स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकिट वितरण में पूरी तरह से नजरअंदाज किया. मीडिया से मुखाबित कांग्रेस नेता रितेश बैरवा ने कहा कि प्रदेश के आलाकमान ने पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी की. हमसे पैनल मांगने के बावजूद हमारे किसी भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया और निर्दलीय विधायक बाबुलाल नागर को पूरी तरह से चुनाव की बागडोर दे दी जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पनप गया.