चाकसू (जयपुर).चाकसू से अच्छी खबर है, क्षेत्र में नया रीको औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी हो गई है. सालों से यहां उद्योग लगाने का इंतजार कर रहे शहरवासियों की मुराद अब स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के प्रयास से जल्द पूरी होने वाली है.
गुरुवार को रीको के अधिकारी सीनियर डीजीएम रीको एसके गुप्ता, और सीनियर आरएम रीको महेंद्र सिंह आदि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के साथ चाकसू पहुंचे. रीको की ओर से चाकसू में औद्योगिक क्षेत्र खोलने हेतु जमीन चिन्हित करने के लिए चाकसू के अधिकारियों को साथ लेकर चाकसू के बायपास स्थित गांव हुकन, निमोड़िया, आकोड़िया, रामपुरा आदि जगह पर जमीन देखी. अब जमीन चिन्हित कर मुख्यालय को स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुख्यालय की स्वीकृति के बाद रीको की जल्द ही आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा.
यह भी पढे़ं-ख्वाजा साहब के 808वें उर्स का आगाज, उर्स की पहली महफिल होगी आज
गौरतलब है कि चाकसू क्षेत्र में सालों से रीको की मांग चली आ रही हैं. यहां सरकारी कॉलेज के बाद रीको को ही विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्य मुद्दा मानते हुए चुनाव लड़ा था और इसे अपने घोषणा पत्र में भी रखा था. अब विधायक सोलंकी के प्रयास से रीको की मुख्य मांग जल्द ही पूरी होने वाली है. इस दौरान उपखंड अधिकारी चाकसू ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार शिवचरण, पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, युवा नेता विक्रम सांवरिया आदि मौजूद रहे.