जयपुर. राजस्थान विधनासभा में राइट टू हेल्थ बिल पर चर्चा के लिए प्रवर समिति की बैठक हुई. इस बैठक में चिकित्सकों का एक दल भी शामिल हुआ. बैठक के बाद चिकित्सकों के दल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन लोगों ने कहा कि हमारी ओर से जो बिंदु संशोधन को लेकर दिए गए थे उन पर चर्चा नहीं की गई. सरकार से नाराज चिकित्सकों ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस योजना समेत कई सरकारी योजनाओं के बहिष्कार करने का फैसला किया है.
पढ़ें:Right To Health Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक
प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. विजय कपूर ने कहा कि हमें बैठक में बुलाया गया, लेकिन हमारी बातें रखने का मौका नहीं दिया गया. सभी चिकित्सक सरकार के इस रवैए से नाराज हैं. जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा, राइट टू हेल्थ जनता का अधिकार है, लेकिन सरकार की ओर से चिकित्सकों के अधिकारों का हनन करके इस बिल को लागू किया जा रहा है. हम नहीं चाहते कि ये बिल प्रदेश में लागू हो.