राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Right To Health Bill Protest: प्रवर समिति की बैठक खत्म, चिकित्सकों ने कहा- सरकारी योजनाओं का करेंगे बहिष्कार - Jaipur Latest News

प्रदेशभर के निजी अस्पतालों से जुड़े चिकित्सक सरकार की राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे हैं. वहीं, इस बिल पर चर्चा के लिए शनिवार को विधानसभा में प्रवर समिति की बैठक हुई. हालांकि, बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

Right To Health Bill Protest
प्रदेशभर में चिकित्सकों की हड़ताल जारी

By

Published : Feb 11, 2023, 2:24 PM IST

चिकित्सकों की सरकार के साथ हुई बैठक

जयपुर. राजस्थान विधनासभा में राइट टू हेल्थ बिल पर चर्चा के लिए प्रवर समिति की बैठक हुई. इस बैठक में चिकित्सकों का एक दल भी शामिल हुआ. बैठक के बाद चिकित्सकों के दल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन लोगों ने कहा कि हमारी ओर से जो बिंदु संशोधन को लेकर दिए गए थे उन पर चर्चा नहीं की गई. सरकार से नाराज चिकित्सकों ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस योजना समेत कई सरकारी योजनाओं के बहिष्कार करने का फैसला किया है.

पढ़ें:Right To Health Bill Protest: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक

प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. विजय कपूर ने कहा कि हमें बैठक में बुलाया गया, लेकिन हमारी बातें रखने का मौका नहीं दिया गया. सभी चिकित्सक सरकार के इस रवैए से नाराज हैं. जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा, राइट टू हेल्थ जनता का अधिकार है, लेकिन सरकार की ओर से चिकित्सकों के अधिकारों का हनन करके इस बिल को लागू किया जा रहा है. हम नहीं चाहते कि ये बिल प्रदेश में लागू हो.

पढ़ें:राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टर, राजस्थान के निजी अस्पताल आज रहेंगे बंद

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि इस बिल में काफी खामियां हैं. इस वजह से सरकारी अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों ने भी 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल की. उन्होंने कहा, चिकित्सकों की इस लड़ाई में हम सब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

पढ़ें:Right To Health Bill: चिकित्सा मंत्री का बयान, इमरजेंसी इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

फार्मासिस्ट एसोसिएशन भी अब चिकित्सकों के समर्थन में आ गई है. सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि इस लड़ाई में हम भी चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बता दें कि सरकार की तरफ से आयोजित प्रवर समिति की बैठक से पहले चिकित्सक संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया था. इस वजह से राज्यभर के प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह से बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details