राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Right To Health Bill Case: सीनियर डॉक्टर्स लौटे काम पर, SMS के इमरजेंसी वार्ड में राउंड द क्लॉक लगी ड्यूटी - Rajasthan hindi news

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी चिकित्सक हड़ताल पर हैं लेकिन इस बीच एसएमएस अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं. इमरजेंसी वार्ड में उनकी राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है.

SMS Hospital Senior doctors back to work
SMS Hospital Senior doctors back to work

By

Published : Mar 23, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:33 PM IST

सीनियर डॉक्टर्स लौटे काम पर

जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं. ऐसे में राहत भरी खबर ये है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक काम पर लौट आए हैं जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में इनकी राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है ताकि मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े.

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए थे. मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का कहना है कि रेसिडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से काफी अव्यवस्था फैल गई थी लेकिन अब अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक काम पर लौट आए हैं.

पढ़ें.Protest in Kota : RTH Bill के विरोध में काले कपड़े पहन कर सड़कों पर बैठे चिकित्सक

पढ़ेंः Doctors Protest in Ajmer : JLN में दो घंटे ही चली ओपीडी, आपातकालीन इकाई में चार चिकित्सकों के भरोसे मरीज

पढ़ेंः राइट टू हेल्थ बिल का विरोध: रेजिडेंट डॉक्टर्स ने निजी अस्पतालों को समर्थन देते हुए किया कार्य बहिष्कार

मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए ओपीडी में अतिरिक्त चिकित्सक लगाए गए हैं. डॉ शर्मा का कहना है कि सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन विभाग में देखने को मिल रही थी जिसके बाद विभाग की दो अलग-अलग विंग ओपीडी में शुरू कर दी गई है. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पूर्ण रूप से चालू हैं और राउंड द क्लॉक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.

पढ़ेंः Doctors Strike Effect: जिला अस्पताल में व्यवस्था चरमराई, ओपीडी में लंबी कतार...मरीज परेशान

पढ़ेंः जोधपुर में छुट्टी ने बढ़ाया मरीजों का दर्द, शुक्रवार को गणगौर पर रहेगा स्थानीय अवकाश

रूटीन ऑपरेशन टाले गए:रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल पर चले जाने के बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज को लेकर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. हालांकि अभी भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चल रहे हैं जिसे देखते हुए अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन सर्जरी ही की जा रही है जबकि रूटीन सर्जरी को फिलहाल टाल दिया गया है. प्रदेश के करीब 2000 से अधिक निजी अस्पतालों में हड़ताल के कारण सरकारी अस्पतालों में दबाव बढ़ने लगा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से रेजिडेंट चिकित्सकों की वार्ता होने जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल खत्म कर देंगे.

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details