राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: झोटवाड़ा में सरपंच के अपहरण का मामला, इनामी बदमाश गिरफ्तार - sarpanch kidnapping case in kalwar

जयपुर के झोटवाड़ा में कुछ आरोपियों की ओर से 10 जनवरी को सरपंच का अपहरण करने का मामला सामने आया था. उसके बाद झोटवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मामले में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, कालवाड़ में तस्कर गिरफ्तार
सरपंच के अपहरण मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 7:38 AM IST

कालवाड़ (जयपुर).झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को एक परिवादी रामदेव सिंह ने झोटवाड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी हुकम सिंह के ऊपर इनाम राशि 1 हजार रुपए रखी गई थी.

कालवाड़ में तस्कर गिरफ्तार

परिवादी ने बताया कि 2 जनवरी को मेरे पास एक फोन आया कि और बताया कि आप मेरे पास आकर जयपुर से सीडी ले जाए. परिवादी ऑडिट टीम के साथ बस में बैठकर जयपुर के चौमूं पुलिया पहुंचा. बस से उतरने के बाद थोड़ी दूर जाकर मुझे एक गाड़ी के अंदर बैठाया गया जिसमें दो तीन व्यक्ति पहले से ही बैठे हुए थे. गाड़ी में बैठने के बाद उन व्यक्तियों ने मेरे मुंह में कपड़ा डालकर एक सुनसान जगह पर ले गए और मेरे साथ मारपीट की और जबरन अश्लील वीडियो बनाई.

इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख की फिरौती मांगी और मुझे धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा. पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित ने आगे बताया कि उसने डर की वजह से आरोपियों को 20 लाख रुपए दे दिए.

पढ़ें-खेल मंत्री अशोक चांदना ने लॉन्च की कौशल विकास की तीन नई योजनाएं

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और टीम गठित की गई. गठित टीम में जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी प्रकाश शर्मा, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के सुपर विजन में टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कालवाड़ में तस्कर गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ में जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप में जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कारवाई करते हुए एडीशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा क्राइम एडीसीपी सुलेश चौधरी के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने मादक पदार्थों और नशीली दवाओं पर मुखबिर की ओर से दी गई सूचनाओं पर सीएसटी टीम के खलील अहमद पुलिस निरीक्षक की टीम ने करधनी हरमाड़ा में अलग-अलग कार्रवाई की.

वहीं कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा की सहायता से सीएसटी टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि तस्करों को करधनी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details