कालवाड़ (जयपुर).झोटवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को एक परिवादी रामदेव सिंह ने झोटवाड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी हुकम सिंह के ऊपर इनाम राशि 1 हजार रुपए रखी गई थी.
परिवादी ने बताया कि 2 जनवरी को मेरे पास एक फोन आया कि और बताया कि आप मेरे पास आकर जयपुर से सीडी ले जाए. परिवादी ऑडिट टीम के साथ बस में बैठकर जयपुर के चौमूं पुलिया पहुंचा. बस से उतरने के बाद थोड़ी दूर जाकर मुझे एक गाड़ी के अंदर बैठाया गया जिसमें दो तीन व्यक्ति पहले से ही बैठे हुए थे. गाड़ी में बैठने के बाद उन व्यक्तियों ने मेरे मुंह में कपड़ा डालकर एक सुनसान जगह पर ले गए और मेरे साथ मारपीट की और जबरन अश्लील वीडियो बनाई.
इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख की फिरौती मांगी और मुझे धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा. पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित ने आगे बताया कि उसने डर की वजह से आरोपियों को 20 लाख रुपए दे दिए.
पढ़ें-खेल मंत्री अशोक चांदना ने लॉन्च की कौशल विकास की तीन नई योजनाएं