कालवाड़ (जयपुर). करणी विहार थाना पुलिस और डिएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार का इनामी बदमाश भांकरोटा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा से गिरफ्तार किया है. इस बीच आरोपी से एक अवैध हथियार के साथ पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी हथियार दिखाकर रंगदारी करता था. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत डिएसटी टीम भांकरोटा के जयसिंहपुरा से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
एडीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत, वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने डिएसटी टीम के उप निरीक्षक देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि कांस्टेबल प्रवीण कुमार की सूचना पर पांच हजार का इनामी बदमाश सोमेन्द्र सिंह भांकरोटा के जयसिंहपुरा में अवैध हथियार के साथ घुमाता हुआ मिला. जब टीम मौके पहुंची तो टीम को देखते ही भागने लगा. करीब 500 मीटर दूर तक टीम ने पीछा किया और पकड़ने लगी तो बदमाश ने टीम के कांस्टेबल पर हथियार तान दिया. इस पर पिस्टल खाली होने की वजह से कुछ कर नहीं पाया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोचा है.