राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : पुलिस कार्रवाई में इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार और 5 जिंदा कारतूस जब्त - जयपुर न्यूज

जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस और डिएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश को जयसिंहपुरा से गिरफ्तार किया है. इस बीच आरोपी से एक अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Kalwar news, Reward crook arrested, Weapons confiscated
कालवाड़ में पुलिस कार्रवाई में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:59 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). करणी विहार थाना पुलिस और डिएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार का इनामी बदमाश भांकरोटा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा से गिरफ्तार किया है. इस बीच आरोपी से एक अवैध हथियार के साथ पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी हथियार दिखाकर रंगदारी करता था. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत डिएसटी टीम भांकरोटा के जयसिंहपुरा से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

एडीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत, वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने डिएसटी टीम के उप निरीक्षक देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि कांस्टेबल प्रवीण कुमार की सूचना पर पांच हजार का इनामी बदमाश सोमेन्द्र सिंह भांकरोटा के जयसिंहपुरा में अवैध हथियार के साथ घुमाता हुआ मिला. जब टीम मौके पहुंची तो टीम को देखते ही भागने लगा. करीब 500 मीटर दूर तक टीम ने पीछा किया और पकड़ने लगी तो बदमाश ने टीम के कांस्टेबल पर हथियार तान दिया. इस पर पिस्टल खाली होने की वजह से कुछ कर नहीं पाया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोचा है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर हादसा : प्रजापत समाज और मृतक मजदूर के परिजनों का धरना समाप्त, 12 लाख रुपये के मुआवजे का आश्वासन

वैशाली एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि 23 सितमबर को बदमाश पांच्यावाला स्थित एक दुकान में फायरिंग करके भाग गया था, जिसमें दुकानदार बाल-बाल बचा था. बदमाश पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड बदल कर बात करता था. वहीं रात को अपने ठिकाने बदलता रहता था. अपने आप को आनंदपाल की बुआ का लड़का बता कर लोगों से चौथ वसूली रंगदारी लेता था. पांच्यावाला स्थित एक दुकान में फायरिंग कर दुकानदार से 10 लाख रुपए मांगा था.

Last Updated : Nov 12, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details