जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शनिवार रात को 119 पुलिस इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी की थी. जिसके अगले ही दिन रविवार देर रात वापस संशोधित तबादला सूची जारी कर दी गई. संशोधित तबादला सूची में 2 पुलिस इंस्पेक्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इंस्पेक्टर संतरा मीणा का श्याम नगर थाने से महिला थाना पश्चिम में तबादला कर दिया गया. लेकिन अगले ही दिन संशोधन करते हुए वापस संतरा मीणा को श्याम नगर थाने में लगा दिया गया.
पुलिस कमिश्नरेट में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब उसी थाने में रखना था तो तबादला ही क्यों किया. इंस्पेक्टर पर मेहरबानी की क्या वजह है. संतरा मीणा का दूसरी बार भी श्याम नगर थाने से तबादला निरस्त करना चर्चा का विषय बन रहा है. पुलिस कमिश्नर ने अक्टूबर महीने में श्याम नगर थाने से संतरा मीणा का तबादला कर दिया था. इंस्पेक्टर सुरेंद्र राणावत को श्याम नगर थाना प्रभारी लगाया गया. लेकिन 3 दिन बाद ही संतरा मिला का तबादला निरस्त कर दिया गया. इसी तरह अब दोबारा भी संतरा मीणा का तबादला महिला थाना में करने के बाद वापस श्याम नगर थाने में कर दिया गया.
यह भी पढ़े:खेतों में काम करने को मजबूर 2 बार राजस्थान कबड्डी टीम की कप्तानी कर चुकी मांगी चौधरी
संशोधित तबादला सूची में 2 पुलिस इंस्पेक्टरों को 24 घंटे के लिए ही थाना प्रभारी बनाया गया और वापस थाने से हटा दिया. पुलिस इंस्पेक्टर मनोहर लाल को डीएसटी से रामनगरिया थाना प्रभारी के पद पर लगाया गया. मनोहर लाल ने ज्वाइन भी कर लिया, लेकिन ज्वाइन करने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस कमिश्नर ने संशोधित आदेश निकाल कर मनोहर लाल को रामनगरिया थाने से डीएसटी पूर्व में लगा दिया. मनोहर लाल पहले भी डीएसटी में ही थे.
संशोधित तबादला सूची में 10 पुलिस इंस्पेक्टर वापस बदले गए. पुलिस इंस्पेक्टर नवीन खंडेलवाल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूर्व में लगे हुए थे. जिसके बाद तबादला आदेश में उन्हें विद्याधर नगर थाना प्रभारी के पद पर लगाया गया. नवीन खंडेलवाल ने तत्काल थाना प्रभारी विद्याधर नगर ज्वाइन कर लिया. लेकिन 24 घंटे बाद ही संशोधित तबादला आदेश जारी करते हुए नवीन खंडेलवाल को विद्याधर नगर थाने से आईआईयूसीडब्ल्यू दक्षिण में लगा दिया. इसी तरह आदर्श नगर थाना प्रभारी अरुण सिंह को अपराध शाखा में लगाया गया. वहां से उन्हें गांधीनगर थाना प्रभारी बना दिया.