विराटनगर (जयपुर).कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग आयोजित की गई. पंचायत समिति पावटा सभागार में आयोजित मीटिंग में विराटनगर विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव धैर्य एवं संयम से ही रखा जा सकता है. यह मानवता की परीक्षा की घड़ी है.
कोरोना की रोकथाम को लेकर विराटनगर में समीक्षा बैठक उन्होंने सभी आमजन को अपने घरों पर रहकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही कहा कि क्षेत्र में सभी को स्वास्थ्य संबंधित निर्देशों के लिए जागरूक किया जा रहा है और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर लगातार चिकित्सा कर्मी नजर रखे हुए हैं.
विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए इसे सफल बनाएं. बैठक में विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये से विराटनगर विधानसभा आपदा कोष बनाने की घोषणा की.
पढ़ें-कलेक्टर की मार्मिक अपील, 'ईश्वर देख रहा है, ऐसे वक्त में मुनाफे का सोचा तो कभी बरकत नहीं मिलेगी'
आपदाकोष में विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर 10 लाख रुपये राशि देने की घोषणा की. विधायक ने बैठक में कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पेंशन धारकों से संबंधित परेशानी और क्षेत्र में गरीब लोगों तक भोजन संबंधित योजनाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से चर्चा की.