पटवारियों की मांगों पर क्या बोले राजस्व मंत्री... जयपुर. राजस्थान पटवार संघ की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह बुधवार को जयपुर कलेक्ट्रेट में हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि पटवारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करें. नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में इस पर कहा कि सरकार उनकी मांगों का ध्यान रखे, वे भी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
मीडिया से रूबरू होते हुए जाट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राजस्थान पटवार संघ की नई कार्यकारिणी पूरी ईमानदारी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि कुछ मांगे राजस्थान पटवार संघ की सरकार ने मान ली हैं, कुछ मांगे खेमराज कमेटी और वित्त विभाग के पास लंबित चल रही हैं. मुख्यमंत्री से बात कर जल्दी उन पर भी आगे की कार्यवाही की जाएगी. आंदोलन के दौरान पटवारियों पर दर्ज मुकदमों को सरकार वापस लेगी.
पढ़ें:Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan: आजादी मिलने के बाद भू-सुधार कानूनों को लागू करने में राजस्थान देशभर में अग्रणी-रामलाल जाट
रामलाल जाट ने कहा कि कई जिलों में नामांतरण के मामले लंबे समय से लंबित चल रहे हैं. नई कार्यकारिणी ने इन नामांतरण के मामलों को जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि कई बार नामान्तरण खोलने के मामलों में कई साल लग जाते हैं. उन्होंने पटवारियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान पटवारियों ने अच्छा काम किया जिसका फायदा आम जनता को भी मिला.
पढ़ें:राजस्व मंत्री ने वितरित की स्कूटी, दिव्यांग बोले- इलेक्ट्रिक स्कूटी देते तो पैसों की बचत होती
रामलाल जाट ने कहा कि राजस्व विभाग में तकनीकी रूप से लीगल प्रोसेस होता है जिसके कारण आम जनता को उसका फायदा नहीं मिलता. ऐसे में आम जनता को सही रास्ता दिखाने में पटवारी अहम रोल अदा कर सकता है. जाट ने आव्हान किया कि सरकार की चिरंजीवी जैसी फ्लैगशिप योजनाओं को पटवारियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करना चाहिए ताकि आम जनता को उसका लाभ मिल सके. अभी भी कई लोग योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिन पटवारियों का तबादला उनके जिले से बाहर किया गया है, उन्हें जिले में वापस बुला लिया जाएगा.
पढ़ें:रामलाल जाट का हरीश को जवाब...लोकतंत्र में हर किसी को आगे बढ़ने का अधिकार है...बेनीवाल कर रहे हैं संघर्ष
राजस्थान पटवार संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने समारोह को संबोधित किया और राजस्थान पटवार संघ की मांगों को मंत्री के सामने रखा. नरेंद्र कविया ने विश्वास दिलाया कि यदि सरकार राजस्थान पटवार संघ की मांगों का ध्यान रखेगी, तो पटवारी भी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इससे पहले जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंत्री रामलाल जाट ने राजस्थान पटवार संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कविया, महामंत्री धर्मवीर बराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश डऊकिया, उपाध्यक्ष रामजी लाल चौधरी, संयुक्त मंत्री पंकज पाटीदार, संगठन मंत्री छगन सिंह भींयाड और कोषाध्यक्ष रचित लोरी को शपथ दिलाई.