राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बजाज नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का खुलासा - Jaipur theft news

राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने जेब काटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ वारदात में काम में लिया गया ऑटो और जेब तराशी में चुराए गए रुपए भी बरामद किए हैं.

बजाज नगर थाना पुलिस, जयपुर में चोर गिरोह का खुलासा, डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह, jaipur police caught thieves, rajasthan news
जयपुर में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Jun 13, 2021, 8:07 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने जेब काटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ वारदात में काम में लिया गया ऑटो और जेब तराशी में चुराए गए रुपए भी बरामद किए हैं.

मामले में डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके में ऑटो में आ रहे व्यक्ति से जेब कटने की वारदात हुई थी. ऑटो में दो व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे और आगे चलकर ड्राइवर ने अपने पास एक और व्यक्ति को बैठा लिया. पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने पीड़ित से हमदर्दी दिखाते हुए जेब के ब्लेड मारकर 50000 रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें:जयपुर: दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, एक महिला सहित दो घायल

बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी आरोपी महावीर शर्मा, खो नागोरिया निवासी लक्की खटीक, जवाहर नगर निवासी राजू वर्मा और ज्योति नगर निवासी महेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. आरोपी जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में 100 से भी अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

जयपुर में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का खुलासा

पढ़ें:टोल प्लाजा पर मामूली सी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई, देखें वीडियो

आरोपियों ने जयपुर शहर में संजय सर्किल, चांदपोल, अजमेरी गेट, शास्त्री नगर, सांगानेरी गेट, टोंक रोड पर चलने वाली बसों में जेब तराशी की वारदातों को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के दौरान मिनी बसों और लो फ्लोर बसों का संचालन बंद होने से आरोपियों ने नया तरीका इजाद करके ऑटो चालक को अपना गैंग का सदस्य बनाया.

आरोपी ऑटो लेकर अस्पताल के आसपास घूमते रहते हैं और 2 लोग ऑटो में बैठ जाते हैं, और एक अन्य सवारी की तलाश करते हैं. जिस व्यक्ति की जेब में थोड़ा उभार नजर आता है, इन आरोपियों को संदेह हो जाता है कि इनके पास रुपए हैं. और उस व्यक्ति को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें:ठेके पर जाकर बोला मैं थानेदार हूं...धमकाते हुए कहा बोतल पैक कर दो, सेल्समैन के शक हुआ तो खुली पोल

जयपुर:मॉर्निंग वॉक पर जा रहे युवक से लूट की वारदात, बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर हुए फरार

राजधानी जयपुर में मॉर्निंग वॉक पर जा रहे युवक से लूट की वारदात सामने आई है. जहां बदमाश युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित शैलेंद्र ने जवाहर नगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दी है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

पढ़ें:जयपुर : किडनैपिंग मामले में दो युवक गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल भी बरामद

जयपुर:अशलील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती को किया प्रताडित, पीडित ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित कर रहा है. युवती की ओर से करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details