राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोजगार दो सरकार : महात्मा गांधी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी लगाने और थर्ड ग्रेड लेवल-2 के पद घटाने का विरोध

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टीचरों की कमी को दूर करने के लिए विद्या संबल योजना के तहत रिटायर्ड शिक्षक और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. जिसका बेरोजगार युवाओं ने विरोध किया है और सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Retired teacher appointed in Mahatma Gandhi school
महात्मा गांधी स्कूलों

By

Published : Oct 29, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 6:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर की कमी को दूर करने के लिए विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी लगाई जा रही है. प्रदेश भर के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिटायर्ड शिक्षक और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि, राज्य सरकार का ये फैसला बेरोजगारों को कुछ खास रास नहीं आ रहा. उन्होंने इसे राज्य सरकार की नाकामी छुपाने वाला कदम बताते हुए बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करना बताया है साथ ही थर्ड ग्रेड लेवल-2 के पदों की संख्या घटाने को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

विद्या संबल योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में रखे जाने वाले गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक नवम्बर को शुरू होने जा रही है. योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत और प्रशिक्षित अभ्यर्थी लगाए जाएंगे. बशर्ते उन्होंने आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो. लेकिन अध्यापक लेवल-1 और अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी. सेवानिवृत्त शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने के लिए पात्र होंगे.

पढ़ें:English Medium School in Rajasthan: 1000 नए महात्मा गांधी स्कूल के लिए निदेशालय ने मांगे प्रस्ताव

उधर, थर्ड ग्रेड लेवल 2 के 6 हजार पदों को घटाया गया है. इसे लेकर आक्रोशित बेरोजगारों ने कहा कि अध्यापक भर्ती लेवल 2 में 31 हजार 500 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी, लेकिन राजस्थान सरकार ने हाल ही में 6 हजार पदों पर कटौती कर दी. इसे लेकर बेरोजगारों युवाओं में आक्रोश है. वहीं, इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 10 हजार पदों पर भर्ती निकालने की बात की गई थी. उन पदों पर सरकार गेस्ट फैकल्टी लगा रही है. नवंबर के पहले सप्ताह में इसके लिए आवेदन हो जाएंगे, जो युवाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने चेतावनी दी कि 2 नवंबर तक सुनवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बेरोजगारों का बयान

बता दें, गेस्ट फैकल्टी को लेकर विज्ञप्ति और रिक्त पदों का प्रकाशन 1 नवम्बर 2022 को किया जाएगा. वहीं 2 नवम्बर 2022 से 4 नवम्बर 2022 (विद्यालय समय में) में आवेदन किए जा सकेंगे. प्राप्त आवेदनों की सूची 5 नवम्बर 2022 को प्रकाशित की जाएगी. वहीं पात्रता की जांच और अस्थाई वरीयता सूची 7 नवम्बर 2022 को जारी कर आपत्तियां मांगी गई. इसके बाद स्थाई सूची जारी करने से लेकर कार्य ग्रहण का काम 19 नवंबर तक होगा हालांकि प्रदेश के बेरोजगार विद्या संबल योजना के तहत लगाई जा रही गेस्ट फैकल्टी के फैसले से संतुष्ट नहीं है.

Last Updated : Oct 29, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details