राजस्थान

rajasthan

पूर्व नौकरशाह आतुर हैं राजस्थान के चुनावी चौसर में भाग्य आजमाने को, कांग्रेस भाजपा दोनो की पसंद रह चुके हैं अधिकारी

By

Published : May 23, 2023, 9:40 AM IST

Updated : May 23, 2023, 10:33 AM IST

राजस्थान में प्रशासनिक और सरकारी पदों से रिटायर हुए नौकरशाह अब प्रदेश की चुनावी चौसर में भाग्य आजमाने को आतुर हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टियों को ये नौकरशाह काफी भाते भी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज 6 महीनों का समय शेष है. ऐसे में टिकट के लिए लॉबिंग का काम शुरू हो चुका है. वर्तमान विधायक और प्रत्याशी टिकट पाने की जुगत में लगे हैं, तो नए नेता पुराने नेता को पीछे छोड़ अपनी टिकट के लिए प्रयासरत हैं. टिकट पाने की दौड़ में एक तबका ऐसा भी है जो टिकट की कतार में हमेशा बिना किसी राजनीतिक अनुभव के ही अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो जाता है. हम बात कर रहे है उन नौकरशाहों की जो रिटायरमेंट के बाद राजनीति में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. यहां कई ब्यूरोक्रेटस राजस्थान के सांसद, विधायक बने हैं. यहीं नहीं वे मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री भी बने हैं.

19 मई को भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, गोपाल मीणा और सेवानिवृत्त आईएएस पी आर मीणा रिटायमेंट के बाद टिकट की आस में भाजपा में शामिल हुए हैं. राजनीति में शामिल होने वाले ऐसे नेताओं की लिस्ट काफी लंबी है जो नौकरशाह, शिक्षक से राजनीति के मैदान में भी सफल रहे. इनमें राजस्थान पुलिस की नौकरी से पूर्व मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति रहे भैरों सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा का नाम है. इन नेताओं ने ब्यूरोक्रेसी में अपनी सफल पारी बिताने के बाद राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई. इस बार भी कांग्रेस हो या भाजपा दोनों पार्टियों में दर्जनों ऐसे चेहरे हैं जो ब्यूरोक्रेसी के बाद अब राजनीति के अपना भाग्य आजमाने की जुगत में जुटे हैं. आईएएस, आईपीएस, आईपीएस,आरएएस ओर अन्य पदों पर रह चुके टिकट मांग रहे कुछ नेता तो गहलोत सरकार में वर्तमान में भी राजनीतिक नियुक्तियां पा चुके हैं. वो अब टिकट लेकर सक्रिय राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं.

भाजपा में इस बार टिकट मांग रहे नोकरशाह :पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा नीम का थाना, गोपाल मीणा जमवारामगढ़, सेवानिवृत्त आईएएस पी आर मीणा टोडाभीम से टिकट की चाहत के साथ नौकरशाही से रिटायरमेंट लेकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं. वहीं तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी आर एस जांगिड़ बाड़मेर लोकसभा, पूर्व आईएएस केसी वर्मा निवाई, सीबीआई में डायरेक्टर स्पेशल रहे मदन लाल शर्मा अलवर के, रामगढ़ पूर्व पुलिस अधिकारी महेंद्र चौधरी नागौर से, सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भाई पूर्व आईएएस अधिकारी जगमोहन मीणा पूर्वी राजस्थान की किसी सीट से तो वहीं पूर्व आरएएश महावीर खराड़ी आसपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

पढ़ें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का काम वाला दांव, कहा- श्रेय लेना कोई गलत नहीं

कांग्रेस से टिकट के दावेदार पूर्व ब्यूरोक्रेट :पूर्व आईएएस और वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार निरंजन आर्य सोजत या मेड़ता सिटी, पूर्व आईएएस राम लुभाया जो जिले बनाने वाली कमेटी के चेयरमैन है अनूपगढ़ विधानसभा या फिर गंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा सीट, कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा फुलेरा, पूर्व आईपीएस अनिल गोठवाल चाकसू पूर्व आईपीएस विजेंद्र सिंह झाला बिलाड़ा, ललित मेहरा पीलीबंगा, आइबी राजस्थान के पूर्व प्रमुख के राम नागौर अशोक संपत राम से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

वर्तमान विधानसभा में ये विधायक रहे पूर्व नौकरशाह :पूर्व डीजीपी हरीश मीणा बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, मंत्री सुभाष गर्ग, जैसलमेर विधायक रूपाराम, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा,रामलाल मीना, पुखराज गर्ग जेपी चंदेलिया अध्यापक-स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी, प्रोफेसर वासुदेव देवनानी.

Last Updated : May 23, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details