राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फौजी के जुनून की आग में तपकर निखर रहे 'हीरे'...गोवा में 32 बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल जीते - ETV bharat Rajasthan

हार और सफलता के बीच केवल एक प्रयास और जुनून की आवश्यकता होती है. इसे सच कर दिखाया है जयपुर के रिटार्यड फौजी हिम्मत सिंह ने. हिम्मत सिंह की जुनून की आग (Retired Armyman Commando Himmat Singh Rathore) में तपकर तैयार हो रहे खिलाड़ी सोने के तमगे से राजस्थान की झोली भर रहे हैं. गोवा में हुए नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान के 32 खिलाड़ियों ने 42 गोल्ड मेडल जीते.

Jaipur retired armyman became unmatched
Jaipur retired armyman became unmatched

By

Published : Dec 9, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर.कहते हैं कि किसी भी काम को करने के लिए जुनून की आवश्यकता होती है. अगर आप में वो जुनून है तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटा सकती. जुनून और सफलता की ऐसी ही एक कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये कहानी है रिटार्यड फौजी कमांडो हिम्मत सिंह की. हिम्मत सिंह की जुनून (Retired Armyman Commando Himmat Singh Rathore) की बदौलत आज अलग अलग जिले के बच्चों ने गोल्ड मेडल से राजस्थान की झोली भर दी है. हिम्मत सिंह गोवा में 3 से 5 दिसंबर के बीच हुए नेशनल टूर्नामेंट में अपने साथ 37 बच्चों को लेकर गए थे. इनमें से 32 बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल (40 children won medals in various sports) जीते. इतना ही नहीं टूर्नामेंट की ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया. खास बात यह है कि हिम्मत सिंह इन सभी बच्चों को पिछले दो साल से निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं.

प्रतिभा तराश रहे हिम्मतः करियर बनाने के लिए युवा जहां कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं. सैकड़ों ऐसे युवा है जो अपने सपनों को साकार तो करना चाहते हैं , लेकिन उनकी आर्थिक मजबूरी उनकी राह में रोड़ा बन जाती है. आर्थिक कमजोरी के कारण महंगे कोचिंग या ट्रेनर के पास ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने ऐसे गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया. उनके सपनों को साकार (Jaipur retired armyman became unmatched) करने की जिद ठानी और इस जिद ने सैकड़ों ऐसे युवाओं को तैयार किया जो आज देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का जिम्मा संभालने तैयार हो गए. वहीं इन्हीं में से ऐसे खिलाड़ी निकल रहे हैं जो अब गोल्ड मेडल ला रहे हैं. हाल ही में गोवा में हुए नेशनल गेम्स में इन्ही बच्चों ने गोल्ड मेडल से राजस्थान को झोली भर दी. कमांडो हिम्मत सिंह की निःशुल्क चलने वाली राम एकेडमी से 37 बच्चों में से 32 बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है . हिम्मत सिंह ने बताया जिन 32 बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल जीते उनमें से कुछ बच्चों ने डबल गेम्स में भाग लिया था.

जुनून की आग में तपकर निखर रहे 'हीरे'

इसे भी पढ़ें - Special: पक्षियों की देखभाल के लिए अनूठी पहल...सर्दियों में परिंदों के लिए 'बर्ड फ्लैट्स'

6 राज्यों से खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में भागः कमांडो हिम्मत सिंह बताया कि राम डिफेंस एकेडमी जयपुर से 37 बच्चे नेशनल खेलने के लिए गए गोवा में गए थे. वहां पर अलग-अलग कैटगरी के गेम हुए. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात , दिल्ली , हरियाणा की टीम ने भाग लिया. इनमें सबसे अच्छी परफॉर्मेंस जयपुर की राम डिफेंस एकेडमी ने किया. इस एकेडमी के बच्चों ने सबसे ज्यादा गोल्ड लिए और उसके बाद ऑलराउंडर ट्रॉफी का ख़िताब भी अपने नाम किया. हिम्मत सिंह ने बताया कि 37 बच्चों में से 32 बच्चों ने बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किए. हिम्मत सिंह राठौड़ बताते हैं कि वो पिछले दो साल से बच्चों को ट्रेंड कर रहे हैं. गोवा में हुए नेशनल टूर्नामेंट में 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में काफी अच्छा किया. इसके आलावा कबड्डी , कुश्ती , बॉक्सिंग , एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन की बदोलत गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का नाम रोशन किया है.

इन्होंने जीता गोल्ड मेडलः200 मीटर दौड़ में कृष्ण राठौड़, 1 विवेक भारद्वाज और स्वेता भारद्वाज , 400 मीटर में चंचल शेखावत , अजय सिंह राठौड़ और रोहित यादव, 800 मीटर में देवेंद्र सिंह राठौड़, विनय सिंह तंवर , रोहन सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह और महिपत सिंह ने गोल्ड मेडल जीते.

गोवा जीती ट्रॉफी.

इसी प्रकार 1500 मीटर में अंजू चौधरी और शुभम तोमर, 10 हजार मीटर में विनयप्रताप सिंह राठौड़ ने गोल्ड मेडल जीता. इसी तरह रेसलिंग में राहुल शर्मा ने गोल्ड जीता, बॉक्सिंग में कविता कोखर , संगीता कोखर, राधिका देतवाल, यशपाल, युवराज सिंह और हर्ष सिंह शेखावत ने गोल्डमेडल जीता. फुटबॉल में विष्णु सिंह और गौरव सिंह शेखावत, कबडी में शोब सिंह शेखावत , ईश्वर सिंह राठौड़, राहुल गवाला, विनय प्रताप सिंह राठौड़ , भूपेंद्र सिंह , प्रणव चौधरी ,आर्यन चौधरी , कुलदीप सिंह, किशोर, निशांत खान, प्रिंशुपाल सिंह और राज सिंह राजावत ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, गर्ल्स कबड्डी में खुशबु कंवर, चंचल शेखावत, अंजू चौधरी, संगीता चौधरी, कविता चौधरी, सलोनी शर्मा, राधिका देशवाल ने गोल्ड मेडल जीते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details