जयपुर.प्रदेश के 12 जिलों के 13 नगरी निकायों के वार्डों में उप चुनाव संपन्न हुए. इन चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी (urban body by Election in Rajasthan) कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 6 सीटों पर कब्जा किया. जबकि विपक्षी दल बीजेपी 4 सीटों पर ही अपना परचम लहरा सकी. इन चुनाव में 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनमें से फलोदी नगर पालिका के निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम बोहरा ने निर्विरोध चुनाव जीता.
2023 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में हुए 13 नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों में जनता ने 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र में हुए इन उपचुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 13 सीटों में 8 सीटों पर पुरुष प्रत्याशी जबकि 5 सीटों पर महिला प्रत्याशी काबिज हुई है. इनमें 4 सीट एससी वर्ग की, 4 सामान्य श्रेणी की, 4 ओबीसी जबकि 1 सीट एसटी वर्ग के खाते में गई.