राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का मिशन 25 : लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच भाजपा मीडिया पदाधिकारियों की जिम्मेदारी हुई तय

भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश मीडिया पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों में मीडिया की भूमिका को लेकर कार्य योजना और रूपरेखा तैयार की गई. भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने ने कहा कि मीडिया की चुनावों में अहम भूमिका रहती है इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी को तय भूमिका पर काम करना होगा.

भाजपा मीडिया पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय
भाजपा मीडिया पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 7:12 PM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी पूरी तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पहले प्रदेश स्तरीय शीर्ष पदाधिकारी की बैठक, उसके बाद सभी मोर्चा और विभागों की बैठक के बाद अब मीडिया पदाधिकारी की बैठक में राजस्थान लोकसभा मिशन 25 पर मंथन हुआ. बैठक में संभाग और जिलों के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर भी मीडिया समन्वय को भी लेकर कार्यों की जिम्मेदारी सौंप गई.

भाजपा प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने ने कहा कि चुनाव किसी भी तरह का हो, लेकिन इस दौरान मीडिया की अपनी अहम भूमिका होती है सही समय पर सही जानकारी उपलब्ध हो, यह जरूरी है. इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को लेकर इस गंभीरता के साथ लेकर कम करें.

पढ़ें: भजनलाल कैबिनेट के फैसले, पूर्ववर्ती सरकार के 6 महीने की फैसलों को होगी समीक्षा, RAS भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने पर हुआ निर्णय

समय सीमा के भीतर करना होगा काम:पोरवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मीडिया पदाधिकारियों को संभाग, जिला और विधानसभा वार संयोजकों के साथ समन्वय करते हुए कार्य करना है. भाजपा मीडिया की प्रदेश टीम ने जिस तरह विधानसभा चुनावों के दौरान प्रत्येक विधानसभा की मॉनिटरिंग की, उसी तरह लोकसभा में भी मीडिया पदाधिकारियों की रूप रेखा तय करने के लिए कहा. बैठक के दौरान प्रत्येक मीडिया पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए और समय-समय पर अपने काम का मूल्यांकन कर उसमें अपेक्षित सुधार करने पर भी चर्चा हुई.

पढ़ें: भजनलाल सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कहा 6 महीने का क्यों 5 साल का कामकाज का करें रिव्यू

भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों को डेटा प्रबंधन, समाचार संकलन और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मीडिया संयोजकों से समन्वयन करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से लोकसभा चुनावों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मीडिया संयोजक के साथ सह संयोजक नियुक्त किए जाएंगे. वहीं, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मीडिया सेंटर बनाए जाएंगे. इस दौरान विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश मीडिया टीम के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई. बैठक के दौरान मीडिया कार्यालय प्रभारी चंपालाल रामावत, सह संयोजक पंकज मीणा, डेटा समन्वयक अशोक सिंह शेखावत और डिबेट समन्वयक योगेश सिंह सिसौदिया ने भी सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details