वैश्य महासम्मेलन में जुटे दोनों पार्टियों के विधायक....कालीचरण ने सराफ ने दिया बड़ा बयान - वैश्य समाज
जयपुर. राजधानी के एक निजी होटल में वैश्य समाज के प्रदेश भर के पदाधिकारी एकत्रित हुए जहां पर विधानसभा चुनावों में जीते गए विधायकों का सम्मान किया गया. इस मौके पर कईं पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
कालीचरण ने सराफ ने दिया बड़ा बयान
समारोह में वैश्य समाज के पूर्व में चुने गए विधायकों सांसदों की चर्चा हुई. मालवीय नगर से भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि समाज बहुत पीछे चला गया है. पूर्व में विधानसभा में 16 से 17 विधायक चुनकर आते थे और चार से पांच लोकसभा सांसद लेकिन अब दो सांसद है. उन्होंने कहा कि समाज को जागना होगा.
प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता ने बताया कि समाज का उद्देश्य यही है कि समाज के सब लोग मिलकर सारे काम करें. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि समाज की यूरोप सिंगापुर नेपाल सहित कई देशों में शाखाएं हैं जो समाज को और देश को जोड़ने का काम कर रही है.