जयपुर. फागी में राजस्थान अभियान के तहत जिलेभर में कई पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं लोगों ने पौधरोपण भी किया और राजस्थान को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया. साथ ही पौधों की देखभाल करने के लिए लोगों ने जिम्मेदारी ली.
फागी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा पृथ्वीसिंह, सहित कई राजकीय विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए. प्रधानाचार्य पंकज जैन ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है,और पेड़- पौधों से हमें आक्सीजन भी मिलता है.
पढ़ें:राठौड़ का गहलोत के मंत्रियों पर बड़ा आरोप, कहा- बाहुबल से BTP के विधायकों को बना रखा है बंधक
उन्होंने कहा कि दिनों-दिन पर्यावरण का क्षरण हो रहा है, वहीं अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है. शिक्षक राधेश्याम शर्मा ने सभी लोगों से मानसून में घर-आंगन में पौधारोपण करने का आह्वान किया.