राज्यपाल कलराज मिश्र ने तिरंगा फहराया जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह आयोजित हुआ. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया. परेड के बाद पुलिस, आरएसी और एनसीसी कैडेट की टुकड़ियों ने राज्यपाल मिश्र को मार्च पास्ट की सलामी दी. एसएमएस स्टेडियम में हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पीकर सीपी जोशी समेत कई नेता मौजूद थे.
कलाकारों ने लोकगीतों के जरिए बांधा समाःराज्यस्तरीय कार्यक्रम में मार्च पास्ट के बाद स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों ने अलग-अलग सांस्कृतिक नृत्य और लोकगीतों के जरिए समा बांध दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. स्कूली बच्चों ने बैंड वादन की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर लोक कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर प्रस्तुति दी.
गहलोत की तबीयत नासाज: बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है और उनका इलाज चल रहा है. इस वजह से गहलोत आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के झंडारोहण कार्यक्रम और बड़ी चौपड़ नहीं पहुंचे. वह केवल एसएमएस स्टेडियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे, क्योंकि यहां राज्यपाल तिरंगा फहराते हैं. गहलोत ने केवल इसी कार्यक्रम में शिरकत की बाकी सभी कार्यक्रमों से खराब स्वास्थ्य के चलते दूरी बनाई.
पढ़ें:Republic Day 2023 : किरोड़ी लाल मीणा ने धरना स्थल पर फहराया तिरंगा, गहलोत पर साधा निशाना
राज्यभर में फहराया गया तिरंगा:गणतंत्र दिवस पर राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में ध्वज फहराया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जामडोली में स्थित केशव विद्यापीठ में झंडा फहराया. धौलपुर में राज्यमंत्री जाहिदा खान कार्यक्रम में शामिल हुईं और तिरंगा फहराया. इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बना. पुलिस और आरएसी के जवानों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. अजमेर में मंत्री लालचंद कटारिया ने तिरंगा फहराया. वहीं, भीलवाड़ा, उदयपुर समेत अन्य जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.