जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राजभवन में तिरंगा फहराया. मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों के साथ शूरवीर सैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर विविधता में एकता की प्रतीक हमारी संस्कृति की रक्षा करने और प्रदेश की प्रगति के लिए साथ मिलकर कार्य करने का सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया. वहीं सीएमआर में मुख्यमंत्री गहलोत ने झंडा फहराया.
राष्ट्रीय पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर झण्डा लहराया. इस मौके पर सीएम ने कहा राष्ट्रीय पर्व संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है. हमें समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा ताकि हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम् की परम्परा बनी रहे.
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वो संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करते हुए सभी चुनौतियों का सामना करें और देश-प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. प्रदेशवासी आपसी भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द्र बनाए रखें जिससे हमारा देश-प्रदेश समृद्धि और खुशहाली की ओर निरंतर आगे बढ़ता रहे.
पढ़ें-Happy Republic Day: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी से नहाई सरकारी इमारतें, जयपुर में यह होंगे कार्यक्रम
बसंत पंचमी पर शुभकामनाएं - राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, कला सहित ज्ञान के विविध क्षेत्रों में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मां सरस्वती की प्रार्थना की. वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि बसंत पंचमी का यह पर्व सभी प्रदेशवासियों को मां सरस्वती की उपासना करते हुए शिक्षा के माध्यम से उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है. गहलोत ने कहा कि बसंत ऋतु हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उमंग, उल्लास एवं उत्साह का संचार करती है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि सभी को प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए.