जयपुर.गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी की प्रमुख सरकारी इमारतों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई. स्टैच्यू सर्किल से लेकर विधानसभा तक जनपथ पर सड़क के दोनों ओर ट्राई कलर लाइटिंग के जरिए इसे और भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया. कृषि पंत भवन, हाईकोर्ट, सचिवालय, वित्त भवन, ऊर्जा भवन समेत अन्य सरकारी भवन तिरंगे में नहा उठे. स्टैच्यू सर्किल और अंबेडकर सर्किल को भी आकर्षक सजावट से तैयार किया गया. अमर जवान ज्योति भी रिपब्लिक डे पर रोशन हुई.
ध्वजारोहण के प्रमुख कार्यक्रम- जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ध्वज फहराएंगे. SMS स्टेडियम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम है. इसे पहले राज्यपाल सुबह 8:30 बजे राजभवन पर भी झंडा फहराएंगे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि और पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. राजभवन में गुरुवार शाम 4:30 बजे 'एट होम' का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से स्वल्पाहार करवाया जाएगा . इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रिपरिषद के सदस्य, कई विधायक सांसद और प्रमुख अफसर मौजूद रहेंगे.
पिंक सिटी में ट्राई कलर लाइटिंग पढ़ें-तिरंगे के रंग में रंगे शंभू, देखिए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मनमोहक वीडियो
CM सरकारी निवास पर फहराएंगे झण्डा- गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सरकारी निवास पर सुबह 7:30 बजे झंडा फहराएंगे. इसके बाद बड़ी चौपड़ पर सुबह 8:30 बजे होने वाले ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे फिर 9:15 बजे अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री 9:20 पर गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत करेंगे और 11:00 बजे सचिवालय में ध्वजारोहण करेंगे.
भाजपा का कार्यक्रम- 26 जनवरी की सुबह 9:15 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम होगा. जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया झंडारोहण करेंगे. इस दौरान प्रभारी अरुण सिंह, विजया रहाटकर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. वहीं सुबह 9:00 बजे नेता प्रतिपक्ष कटारिया बड़ी चौपड़ पर विपक्ष की ओर से किए जाने वाली ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रोशन हुई विधानसभा राजधानी में भागवत फहराएंगे तिरंगा- जयपुर में इस बार आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी ध्वजारोहण करेंगे. वे आगरा रोड पर केशव विद्यापीठ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. 27 जनवरी को जयपुर प्रांत के विभाग स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए भागवत जयपुर आए हुए हैं.
मानसरोवर सिटी पार्क में ख़ास उत्सव-जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में गणतंत्र दिवस पर खास नजारा देखने को मिलेगा. यहां पार्क को तीन रंगों की थीम में सजाया जाएगा. जहां केसरिया, सफेद और हरे रंग से पार्क में अलग-अलग हिस्से रंगे हुए नजर आएंगे. वहीं दिन भर म्यूजिक सिस्टम पर देशभक्ति की धुन लोगों का दिल लुभाएगी. गणतंत्र दिवस पर दिनभर देशभक्ति के तरानों के साथ ही सिटी पार्क में पुलिस बैंड और आर्म्ड फॉर्सेज बैंड स्वर लहरियां बिखेरेंगे.