जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कामां के सुनहरा गांव की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर मुख्य सचिव, प्रमुख राजस्व सचिव, संभागीय आयुक्त भरतपुर और कलक्टर सहित अन्य से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने कलेक्टर को तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश नूर मोहम्मद की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में अधिवक्ता डीडी खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि सुनहरा गांव की सरकारी भूमि पर वर्ष 2009 में नरेगा के तहत आठ लाख रुपए की लागत से पोखर का निर्माण किया गया था.