राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले ही चमक उठा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का रंग रूप लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले ही चमकाया गया. कार्यालय के बाहर दो विशाल गेट बनाए गए हैं, है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Apr 24, 2019, 9:45 PM IST

जयपुर.लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का रंग रोगन नहीं हुआ था और वह पुराना लगने लगा था. अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के दिन फिर गए हैं. पूरे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर नए सिरे से रंग रोगन करवाया गया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बड़े बड़े कट आउट और होर्डिंग लगाए गए हैं.

लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले ही चमक उठा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय

उससे लगता है कि कांग्रेस मान के चल रही है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान से उसे अच्छे नतीजे मिलने जा रहे हैं. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के ठीक बाहर जो सड़क है उस पर विशालकाय दो गेट बनाए गए हैं इन गेटों के ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिन पर कांग्रेस की योजनाओं के बारे में भी जिक्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details