राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन, CM ने दिखाई हरी झंडी - जयपुर अक्षय ऊर्जा दौड़

जयपुर में मनाया जा रहा है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती. इसी उपलक्ष्य में अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को अक्षय ऊर्जा के बारे में जागरुक भी किया गया.

जयपुर अक्षय ऊर्जा दौड़, Jaipur Renewable Energy Race

By

Published : Aug 20, 2019, 9:01 AM IST

जयपुर. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाई. वहीं अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने अक्षय ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया.

अक्षय ऊर्जा दौड़ को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजधानी में 2 दिनों से बिरला ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर के रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया. लोगों को अक्षय ऊर्जा के बारे में जागरूक बनाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया.

पढ़ेंः सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, ये अभियान राष्ट्र निर्माण के लिए है : शिवराज सिंह चौहान

इस दौड़ को हरी झंडी दिखाने गहलोत रामनिवास बाग पहुंचे. उन्होंने लोगों को अक्षय ऊर्जा के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया. ऊर्जा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details