जयपुर. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाई. वहीं अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने अक्षय ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया.
बता दें कि मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजधानी में 2 दिनों से बिरला ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर के रामनिवास बाग से गांधी सर्किल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन किया गया. लोगों को अक्षय ऊर्जा के बारे में जागरूक बनाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया.