राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में हुई राहत की बारिश, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - Meteorological Department warning

जयपुर में कई दिनों से बारिश का दौर खत्म हो गया था. जिससे तापमान भी 38 डिग्री पर पहुंच गया था. शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई तो आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में 14 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

jaipur rain fall news, rain news, जयपुर बारिश समाचार, बारिश समाचार

By

Published : Sep 14, 2019, 9:26 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई थी जिसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई थी. वहीं जब शुक्रवार शाम को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई तो आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भी भर गया. वहीं मौसम विभाग ने 14 तारीख तक के लिए प्रदेश के 15 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

जयपुर में हुई राहत की बारिश

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. कई हिस्सों में हल्की तो कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल रही है. दरअसल बीते सप्ताह से ही बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में उमस और गर्मी भी लगातार बढ़ने लगी थी. लेकिन शुक्रवार के दिन शाम होते-होते कई इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे शहर में कई जगह पानी भर गया और आमजन को काफी परेशानीयों का भी सामना करना पड़ा.

पढ़ेंः हिंदी दिवस विशेष: भावनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है हिंदी

वहीं बारिश नही होने की वजह से तापमान भी 38 डिग्री पर पहुंच गया था. लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से एक बार फिर तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी भी देखने को मिली. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में 14 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ ,सिरोही ,कोटा, बूंदी ,झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर सहित बारां जिले में 14 तारीख तक के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इनमें कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी विभाग की ओर से जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details