जयपुर. गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने जून महीने में यात्रियों के लिए अतिरिक्त डिब्बों की व्यवस्था की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची है. इसी को देखते हुए 11 रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
जिन ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है, वह निम्न है-
1. गाड़ी संख्या 19027/ 19028 बांद्रा टर्मिनस -जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 1 जून से 29 जून तक एवं जम्मू तवी से 3 जून से 1 जुलाई तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
2.गाड़ी संख्या 22949/ 22950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 5 जून से 20 जून तक तथा दिल्ली सराय से 6 जून से 27 जून तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 19573/ 19574 ओखा-जयपुर- ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 3 जून से 24 जून तक एवं जयपुर से 4 जून से 25 जून तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
4. गाड़ी संख्या 22931 /22932 बांद्रा टर्मिनस -जैसलमेर -बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 7 जून से 28 जून तक एवं जैसलमेर से 8 जून से 29 जून तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 22933/ 22934 बांद्रा टर्मिनस -जयपुर - बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 3 जून से 24 जून तक जयपुर से 4 जून से 25 जून तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
6. गाड़ी संख्या 19055/ 19056 वलसाड -जोधपुर -वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से 4 जून से 25 जून तक और जोधपुर से 5 जून से 26 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
7. गाड़ी संख्या 19403/ 19404 अहमदाबाद -सुल्तानपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 4 जून से 25 जून तक एवं सुल्तानपुर से 5 जून से 26 जून तक 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
8. गाड़ी संख्या 19409 /19410 अहमदाबाद -गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 जून से 28 जून तक और गोरखपुर से 8 जून से 30 जून तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
9. गाड़ी संख्या 19401/19402 अहमदाबाद -लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 3 जून से 24 जून तक और लखनऊ से 4 जून से 25 जून तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 19407 /19408 अहमदाबाद -वाराणसी- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 6 जून से 27 जून तक और वाराणसी से 6 जून से 29 जून तक दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
11. गाड़ी संख्या 19415 /19416 अहमदाबाद -श्री माता वैष्णो देवी कटरा -अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 2 जून से 30 जून तक और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 4 जून से 2 जुलाई तक दो द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है