जयपुर.प्रदेश में जारी हुई नई आरएएस के तबादला सूची के अनुसार जिले के नगर निगम में बुधवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. तबादले की सूची में जयपुर नगर निगम को पांच नए उपायुक्त मिले हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत निगम की स्वास्थ्य शाखा को थी, ये जिम्मा देवेंद्र जैन को दिया गया है. बता दें कि अब तक नवीन भारद्वाज रेवेन्यू के साथ-साथ स्वास्थ्य शाखा भी देख रहे थे.
इस दौरान ममता नागर को कार्मिक उपायुक्त का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले ममता नगर सांगानेर जोन में लगी हुई थी. जबकि कार्मिक शाखा प्रियव्रत चारण देख रहे थे. जिनके पास दो अन्य उद्यान और विद्याधर नगर जोन की भी जिम्मेदारी थी.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं मोदी : गहलोत