जयपुर.राजस्थान की महत्वपूर्ण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस परियोजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से 9600 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है ताकि योजना से 13 जिलों की पानी की समस्या का समाधान हो सके. वहीं अब ईआरसीपी अगले विधानसभा चुनाव का प्रमुख चुनावी मुद्दा भी बनता दिख रहा है. इस बीच रविवार को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (Sach of Eastern Rajasthan Canal Project) की लिखी 'पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का सच' पुस्तक का विमोचन हुआ.
राजस्थान हाईकोर्ट परिसर के सतीश चंद्र अग्रवाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश पानाचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया बीरी सिंह सिनसिनवार, पूर्व आईएएस जस्साराम सहित प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के किसानों की मौजूदगी में सच पुस्तक का विमोचन (Book release on ERCP) किया गया. इस दौरान पूर्व न्यायाधीश पानाचंद जैन ने पुस्तक को किसानों की जीवन रेखा की संज्ञा दी.
पढ़ें.सीएम गहलोत का ट्वीट, लिखा- ERCP के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं