जयपुर. राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया गया (Minimum support price for pulses and oilseeds) है. पंजीयन सीमा बढ़ाने से राज्य के 14 जिलों के 108 क्रय केन्द्रों से मूंग के 11562 किसान और लाभान्वित होंगे. इन जिलों के किसान 6 जनवरी से पंजीयन करा (Registration for pulses and oilseeds sale on MSP) सकेंगे.
आपको बता दें कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 72250 किसानों ने मूंग के लिए एवं मूंगफली के लिए 22671 किसानों ने पंजीयन कराया (registration for sale of crops by farmers) है. 45057 किसानों से 85231 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है. जिसकी राशि लगभग 661 करोड़ रुपए है. इसमें से मूंगफली की खरीद 1013 मीट्रिक टन की जा चुकी है, जिसकी राशि 6 करोड़ रुपए है. प्रदेश में अब तक 28704 किसानों को 420 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है.