राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Reet Exam 2022: सभी सफल अभ्यर्थी होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पात्र - Jaipur latest news

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा की तिथि तय की है (Third Grade Teachers recruitment). इसके लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रीट परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

Reet Exam 2022
Reet Exam 2022

By

Published : Dec 16, 2022, 10:36 AM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदाें के लिए हाेने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 परीक्षा में रीट परीक्षा में सफल रहे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. शिक्षक भर्ती में न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं होगी (Third Grade Teachers recruitment). चूंकि लेवल-2 में सभी विषयों की अलग-अलग परीक्षा होगी. ऐसे में पेपर लीक होने पर भी बोर्ड को संबंधित विषय का ही पेपर रद्द करना पड़ेगा. दूसरे विषयों के अभ्यर्थियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा की तिथि तय की है. इसके लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रीट परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. लेवल-1 और लेवल-2 के 9 पारियों में 9 पेपर होंगे इसलिए नॉर्मलाइजेशन की संभावना भी खत्म हो गई है. चार दिन तक होने वाली परीक्षा में अधिकतम 8 पारियां होगी. ऐसे में संभावना यही है कि कम पद वाले विषय उर्दू, सिंधी, पंजाबी की परीक्षा एक साथ होंगी.

पढ़ें-REET 2022 Exam : अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बाकी स्थिति आवेदन प्रक्रिया के बाद ही साफ होगी. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद बोर्ड तय करेगा कि कितने शहरों में सेंटर बनेंगे. हालांकि बोर्ड मान रहा है कि लेवल 2 के 4 विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी) की परीक्षा केवल जयपुर में हो सकती है जबकि 4 विषय (अंग्रेजी, विज्ञान-गणित, हिंदी और सामाजिक अध्ययन) की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर तय होगा कि कितने शहरों में सेंटर बनेंगे.

उधर, लेवल-1 की अगर बात करें तो इसमें कुल 21 हजार पद हैं, जिसमें सामान्य शिक्षा के 19 हजार 133 और विशेष शिक्षा के 1 हजार 867 पद हैं. इनमें से अनुसूचित क्षेत्र के महज 1808 पद हैं. जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए, इन पदों की संख्या में बढ़ाने की मांग की है. जबकि राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ राज्य सरकार से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के कुल पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details