राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Reet Aspirant Money Stolen: रीट परीक्षा देने आए युवक के दस्तावेजों की चोरी, बाद में बदमाशों ने उड़ाए रुपए 6 लाख - सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है (Reet Aspirant Money Stolen). घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर भी चोर का पता लगाने में जुट गई है.

Reet Aspirant Money Stolen
रीट परीक्षा देने आए युवक के दस्तावेजों की चोरी

By

Published : Jul 26, 2022, 2:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में रीट परीक्षा देने आए एक युवक की स्कूटी की डिग्गी में रखा बैग चुरा कर चोर फरार हो गए (Reet Aspirant Money Stolen). इतना ही नहीं चोरों ने उसके बैंक खाते से 6 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी कर लिया. इस संबंध में सीकर निवासी 32 वर्षीय राहुल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि राहुल का बरकत नगर स्थित राजवंशी पब्लिक स्कूल में 24 जुलाई को रीट परीक्षा का सेंटर आया था. राहुल ने अपनी स्कूटी को स्कूल के सामने पार्क किया और अपना मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज एक छोटे बैग में डालकर स्कूटी की डिग्गी में रख दिए. परीक्षा देने के बाद जब राहुल सेंटर से बाहर निकला तो उसे स्कूटी की डिग्गी का लॉक टूटा हुआ और सामान गायब मिला.

उस वक्त राहुल परीक्षा सेंटर से वापस लौट गया और जब सोमवार को उसने बैंक जाकर एटीएम कार्ड चोरी होने की जानकारी दी और खाते का स्टेटमेंट लिया तो पता चला की उसके पेटीएम अकाउंट से लिंक बैंक खाते से 6 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. इसके बाद बैंक से ट्रांजैक्शन डिटेल व स्टेटमेंट लेकर राहुल सीकर से जयपुर पहुंचा. जहां उसने सोमवार रात बाजार नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्कूटी की डिग्गी तोड़कर बैग चुराने व खाते से 6 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन करने का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-बस एक गलती से रिटायर्ड फौजी ने गंवा डाले 49 हजार, देखिए Video

फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर भी चोर का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details