राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET 2022: 82 अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थी भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन - etv bharat Rajasthan news

रीट 2022 (REET 2022) में 80 अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. ऐसे में अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन किए जा सकेंगे. ऐसे में 40 हजार बेरोजगारों को किस्मत आजमाने का मौका मिल सकता है.

REET 2022
REET 2022

By

Published : Dec 23, 2022, 8:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में रिजर्व कैटेगरी में 82 अंक यानी 54.66 फीसदी अंक (REET 2022 Reserve category candidate of 82 marks) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी अब शिक्षक भर्ती में आवेदन सकेंगे. ऐसे में करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग्य आजमाने का मौका मिल सकता है.

प्रदेश में अध्यापक भर्ती-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए 19 जनवरी तक फॉर्म भराए जाएंगे. इसके जरिए 48 हजार पदों पर भर्ती होगी. वहीं अब बोर्ड की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अध्यापक लेवल-1( कक्षा 1 से 5), अध्यापक लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश और बेरोजगारों की मांग पर रीट 2022 में आरक्षित वर्ग (ST, SC, OBC, EWS, MBC) के 82 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरवाए जाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया और आगामी सभी कार्रवाई कोर्ट में विचाराधीन याचिका के फैसले के अधीन रहेगी.

पढ़ें.Reet Exam 2022: सभी सफल अभ्यर्थी होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पात्र

23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के रिजल्ट के अनुसार, लेवल-2 की परीक्षा में 6 लाख 3 हजार 228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं, जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2 लाख 3 हजार 609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए. ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूल के टीचर के एक पद के लिए 603 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन आवेदन भरने के बाद 82 अंक वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिलता है तो एक पद के लिए चुनौती और बढ़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details