जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में रिजर्व कैटेगरी में 82 अंक यानी 54.66 फीसदी अंक (REET 2022 Reserve category candidate of 82 marks) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी अब शिक्षक भर्ती में आवेदन सकेंगे. ऐसे में करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग्य आजमाने का मौका मिल सकता है.
प्रदेश में अध्यापक भर्ती-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए 19 जनवरी तक फॉर्म भराए जाएंगे. इसके जरिए 48 हजार पदों पर भर्ती होगी. वहीं अब बोर्ड की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अध्यापक लेवल-1( कक्षा 1 से 5), अध्यापक लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती में राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश और बेरोजगारों की मांग पर रीट 2022 में आरक्षित वर्ग (ST, SC, OBC, EWS, MBC) के 82 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरवाए जाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया और आगामी सभी कार्रवाई कोर्ट में विचाराधीन याचिका के फैसले के अधीन रहेगी.