जयपुर. शहर के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. जहां सोने में 130 रुपए और चांदी में 550 रूपए की कमी देखने को मिली है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है .
जहां बीते दिन सोने की कीमत 39 हजार 480 थी. वहीं आज सोना की कीमत 39 हजार 350 रूपए का हो गई है. बात करें चांदी की तो चांदी के भाव में भी लगातार कमी आई है. आज चांदी की कीमत 48 हजार 100 रूपए हो गई है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में इन दोनों धातुओं में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है.