राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Red Diary Controversy : विधानसभा की कार्यवाही कल होगी शुरू, सभी की नजरें राजेंद्र गुढ़ा पर टिकी - Rajasthan Hindi news

2 अगस्त से फिर राजस्थान विधानसभा शुरू होने जा रही है. इससे पहले सुबह 10.30 बजे राजेंद्र गुढ़ा मीडिया से रूबरू होंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

Rajendra Gudha Red Diary
Rajendra Gudha Red Diary

By

Published : Aug 1, 2023, 10:36 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 24 जुलाई को बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी लहराते हुए आरोप लगाए थे, जिसके चलते उन्हें विधानसभा से निलंबित भी होना पड़ा था. अब 8 दिन के ब्रेक के बाद 2 अगस्त से फिर विधानसभा शुरू होने जा रही है, लेकिन विधानसभा में हंगामे की रूपरेखा फिर से तैयार हो रही है. 11 बजे विधानसभा शुरू होने से ठीक पहले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सुबह 10:30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे, इस दौरान हर किसी की नजर उनपर होगी.

माना जा रहा है कि राजस्थान में जिस लाल डायरी को फेक कहा जा रहा है, अब उस लाल डायरी में मौजूद राज सार्वजनिक हो सकते हैं. अगर लाल डायरी में कुछ ऐसे तथ्य हैं जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर बाते हैं तो फिर राजस्थान की राजनीति में फिर से 2 अगस्त का दिन बड़ा भूचाल वाला हो सकता है. आपको बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने अपने निलंबन के बाद भी आवाज उठाना बंद नहीं किया है. वह पिछले 8 दिनों से अपनी विधानसभा उदयपुरवाटी में लगातार ऊंट गाड़ी यात्रा भी निकाल रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सरकार के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे हैं.

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha : मणिपुर मामला उठाना कांग्रेस को पड़ा उल्टा, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- महिला अत्याचार को रोकने में हम असफल, मंत्री पद से बर्खास्त

कांग्रेस पार्टी भी कर सकती है कार्रवाई :21 जुलाई को जब तत्कालीन मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में खड़े होकर महिला अत्याचार के मामले में अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया, तो शाम होते होते उनकी मंत्री पद से बर्खास्तगी हो गई. बर्खास्तगी के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा नहीं रुके और उन्होंने लगातार अपनी ही सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए एक लाल डायरी का जिक्र कर दिया. जब राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को लाल डायरी लेकर विधानसभा में पहुंचे तो जमकर हंगामा हुआ. इसी हंगामे का असर था कि पहले से मंत्री पद से बर्खास्तगी झेल रहे राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा की कार्रवाई से भी निलंबित कर दिया गया. ऐसे में अब हर किसी की नजर है कि कल विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से ठीक पहले राजेंद्र गुढ़ा क्या खुलासा मीडिया के सामने करने जा रहे हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details