जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 24 जुलाई को बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी लहराते हुए आरोप लगाए थे, जिसके चलते उन्हें विधानसभा से निलंबित भी होना पड़ा था. अब 8 दिन के ब्रेक के बाद 2 अगस्त से फिर विधानसभा शुरू होने जा रही है, लेकिन विधानसभा में हंगामे की रूपरेखा फिर से तैयार हो रही है. 11 बजे विधानसभा शुरू होने से ठीक पहले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सुबह 10:30 बजे मीडिया से रूबरू होंगे, इस दौरान हर किसी की नजर उनपर होगी.
माना जा रहा है कि राजस्थान में जिस लाल डायरी को फेक कहा जा रहा है, अब उस लाल डायरी में मौजूद राज सार्वजनिक हो सकते हैं. अगर लाल डायरी में कुछ ऐसे तथ्य हैं जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर बाते हैं तो फिर राजस्थान की राजनीति में फिर से 2 अगस्त का दिन बड़ा भूचाल वाला हो सकता है. आपको बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने अपने निलंबन के बाद भी आवाज उठाना बंद नहीं किया है. वह पिछले 8 दिनों से अपनी विधानसभा उदयपुरवाटी में लगातार ऊंट गाड़ी यात्रा भी निकाल रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सरकार के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे हैं.