राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर: शांति एवं अहिंसा निदेशालय और प्रकोष्ठ में 62 पदों का सृजन - etv bharat rajasthan news

राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गहलोत सरकार ने शांति एवं अहिंसा विभाग (62 new posts in peace and nonviolence department) में 62 नए पदों का सृजन किया है. इसमें 58 पद स्थायी और 3 पद प्रतिनियुक्ति के जरिए भरे जाएंगे.

62 new posts in peace and nonviolence department
62 new posts in peace and nonviolence department

By

Published : Dec 24, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर.बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में शांति एवं अहिंसा निदेशालय और जिला प्रकोष्ठों में 62 पदों का (62 new posts in peace and nonviolence department) सृजन किया गया है. सीएम गहलोत ने कार्य संचालन के लिए नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. प्रस्ताव के अनुसार इसमें 59 पद स्थायी और 03 पद प्रतिनियुक्ति के जरिए भरे जाएंगे. इनके अलावा निदेशालय और जिला प्रकोष्ठ स्तर पर 35 संविदाकर्मी, 33 होमगार्ड एवं 09 भूतपूर्व सैनिक भी विभिन्न माध्यमों से नियुक्त किए जाएंगे.

सीएम गहलोत की मंजूरी से निदेशालय स्तर पर स्थाई नियुक्तियों में वरिष्ठ सलाहकार (गांधी दर्शन विशेषज्ञ) के 2 पद, कार्यक्रम समन्वयक (प्रशिक्षण) के 3 पद, प्रतिनियुक्ति पर पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी का एक-एक पद सृजित किया गया है. राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, जिला शांति एवं अंहिसा प्रकोष्ठ के लिए प्रत्येक संभाग स्तर पर स्थाई नियुक्ति में कार्यक्रम समन्वयक और शोध संदर्भ सहायक का एक-एक पद और गांधी दर्शन विशेषज्ञ के दो-दो पदों का सृजन किया है. साथ ही, शेष 26 जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी दर्शन विशेषज्ञ का 1-1 पद सृजित किया गया है.

पढ़ें.REET 2022: 82 अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थी भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों, देश हित में अमूल्य योगदान और उनके कार्यों की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए राजस्थान एवं देश में पहला शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन किया गया. विभाग में नए पदों के सृजन से कार्यक्रमों को और अधिक बेहतर तरीके से आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details