राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस भर्ती में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को Pay Matrix लेवल-8 के अनुसार मिलेगा वेतनमान, 10 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन - भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार वेतन मिलेगा. यहां जानें पूरी प्रक्रिया...

RSSB Latest Update
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

By

Published : Jul 12, 2023, 10:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कंप्यूटर सीधी भर्ती के 583 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है. उम्मीदवार बुधवार 12 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर को प्रस्तावित है. आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए होने वाली भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार करीब 81 हजार वेतन मिलेगा.

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एक के बाद एक भर्ती विज्ञप्ति जारी की जा रही है. इस क्रम में अब बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने संगणक (कंप्यूटर) सीधी भर्ती विज्ञप्ति जारी की है. 583 पदों पर होने वाली इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 512 और अनुसूचित क्षेत्र के 71 पद शामिल किए गए हैं. इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित सांख्यिकी अर्थशास्त्र विषय की डिग्री होना अनिवार्य किया गया है.

पढ़ें :ANM और GNM के 3646 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिये डिटेल

इसके अलावा कंप्यूटर साइंस कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स या ओ लेवल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया गया है, साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्यकारिणी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी शैक्षणिक योग्यता में शामिल किया गया है. इस भर्ती परीक्षा में 18 से 40 आयु वर्ग के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे. हालांकि, आरक्षित वर्गो के लिए आयु में छूट रहेगी. पात्र उम्मीदवार 10 अगस्त तक निर्धारित पंजीयन शुल्क जमा करा कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. आपको बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹600, एसटी, एससी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹400 पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर को प्रस्तावित है.

आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी. परीक्षा में गणित, अर्थशास्त्र, स्टैटिक्स और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा को लेकर विस्तृत पाठ्यक्रम कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details