जयपुर.शिक्षा महकमे में बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए द्वार खुले हैं. विभाग में रिक्त पड़े 21 हजार 531 पदों को वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में शामिल करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में राज्य सरकार ने माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं. इन पदों पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर 31 मई से पहले भर्ती के लिए मांग आयोग/ बोर्ड/ भर्ती संस्था को प्रेषित की जाएगी.
हाल ही में 3 फरवरी को मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्ष 2022 से इस की बजट घोषणा के संबंध में बैठक ली थी. इसमें सीएस ने विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए. इस पर विभागीय अधिकारियों ने कागजों को खंगालते हुए रिक्त पदों की गणना की. इसमें 21 हजार 531 पद सामने आए. इनमें से कुछ की प्रशासनिक स्वीकृति भी ली जानी है.
पढ़ें. 3rd Grade Teacher Recruitment Exam: परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क, व्यवस्था चाक-चौबंद
इन रिक्त पदों पर भर्ती 2022-23 बजट घोषणा है, ऐसे में राज्य सरकार ने इन भर्तियों की मांग 31 मई से पहले भर्ती संस्था को प्रेषित करने के निर्देश माध्यमिक/प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर सक्षम स्तर से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई कर 31 मई से पहले भर्ती के लिए मांग आयोग/ बोर्ड/ भर्ती संस्था को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती : अध्यापक ग्रेड- III के 12160 पद, व्याख्याता के 4444 पद, वरिष्ठ अध्यापक / अध्यापक ग्रेड II के 2561 पद, सहायक शिक्षक ग्रेड II के 114 पद, पुस्तकालय ग्रेड III के 567 पद, प्रयोगशाला सहायक के 251 पद, कनिष्ठ सहायक के 1412 पद, शीघ्रलिपिक के 22 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग में 20 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद भी रिक्त हैं, लेकिन इस संबंध में विभागीय आदेशों में जिक्र नहीं किया गया है. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने एक सुर में शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती की मांग उठाई है.