राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रुकी हुई भर्तियों को पूरा करेगी भजन सरकार, शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की मांगी सूची - शिक्षा विभाग

Rajasthan Government Jobs, बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पूर्वर्ती सरकार की रुकी हुई भर्तियों को राजस्थान भाजपा सरकार पूरा करेगी. शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की सूची भी मांगी गई है.

Education Jobs in Rajasthan
रुकी हुई भर्तियों को पूरा करेगी बीजेपी सरकार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 11:38 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में 100 दिन की कार्य योजना बनाते हुए जहां शिक्षकों के लंबित प्रमोशन और ट्रांसफर के दरवाजे खुलने की आस जगी है, वहीं अपनी नौकरी की बाट जोह रहे युवा बेरोजगारों को सरकार बनने के बाद रिटर्न गिफ्ट दिया है. अगले 90 दिनों में शिक्षा विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों को पूरा किया जाएगा. साथ ही 30 दिन में विभाग में चल रहे रिक्त पदों की सूची भी मांगी है.

राजस्थान की नई बीजेपी सरकार पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की प्रक्रियाधीन भर्तियों को पूरा करेगी. सबसे बड़ी खुशखबरी शिक्षा विभाग से है. बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना के एजेंडे में भी दिन भर्तियों को पूरा करने के साथ-साथ रिक्त पदों की गणना के भी निर्देश दिए हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार सरकार की कार्ययोजना के तहत पिछली सरकार की प्रक्रियाधीन सभी भर्तियां पूरी की जाएंगी.

पढ़ें :7 जनवरी को होगी लाइब्रेरियन, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा, 7 केंद्रों पर होगा एग्जाम

इसके साथ ही विभाग के खाली पदों की गणना करवाकर सरकार नई भर्तियां भी निकालेगी. इसके लिए सरकार ने सक्षम स्तर से विभाग को निर्देशित किया है. सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में 12 हजार 484 पदों पर भर्तियों का काम 90 दिन में पूरा किया जाएगा, जिसके तहत व्याख्यता, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद शामिल है.

इन पदों पर होगी प्रक्रियाधीन भर्ती पूरी :

  1. 2592 पदों पर व्याख्याता
  2. 8842 पदों पर वरिष्ठ अध्यापक
  3. 461 पदों पर वरिष्ठ शारीरिक ​शिक्षक
  4. 61 पदों पर प्रयोगशाला सहायक
  5. 528 पदों पर बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक

इन भर्तियों के अलावा शिक्षा विभाग में पीएम श्री स्कूल खोले जाने, शिक्षकों के ट्रांसफर, विभागीय प्रमोशन, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन, मेधावी छात्रों को वितरित किए जाने वाले साइकिल और टैबलेट का काम भी किया जाएगा. सरकार ने संकल्प पत्र के अपने इन वादों को 100 दिन में पूरा करने की प्लानिंग की है.

Last Updated : Dec 28, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details