राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Record milk supply: अक्षय तृतीया और ईद पर रिकॉर्ड तोड़ दूध सप्लाई, 15 लाख 61 हजार लीटर दूध आपूर्ति - सावे पर दूध की काफी ज्यादा डिमांड

जयपुर में ईद उल फितर और अक्षय तृतीया को जयपुर डेयरी ने रिकॉर्ड 15 लाख 61 हजार लीटर दूध की आपूर्ति की है. यह सप्लाई जयपुर और दौसा में की गई है.

Record milk supply by Jaipur Dairy on Eid and Akshaya Tritiya 2023
Record milk supply: अक्षय तृतीया और ईद पर रिकॉर्ड तोड़ दूध सप्लाई, 15 लाख 61 हजार लीटर दूध आपूर्ति

By

Published : Apr 22, 2023, 4:05 PM IST

जयपुर.आज प्रदेश भर में ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावा होने के चलते हजारों शादियों का आयोजन है. त्योहार और सावे पर दूध की काफी ज्यादा डिमांड रहती है. अक्षय तृतीया और ईद के अवसर पर दूध की रिकॉर्ड तोड़ सप्लाई हुई है. जयपुर डेयरी ने 15 लाख 61 हजार लीटर दूध की सप्लाई की है. जयपुर, दौसा और आसपास के इलाकों में दूध की आपूर्ति की गई है.

जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक डॉ कुलराज मीणा के मुताबिक आखा तीज और ईद के अवसर पर 16 लाख से अधिक दूध की आपूर्ति कर जयपुर डेयरी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह सरस डेयरी लिए एक गौरवशाली दिन है, जिसके कारण जयपुर और दौसा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सरस ने उपभोक्ताओं में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस उपलब्धि से पहले जयपुर डेयरी की दूध की आपूर्ति का रिकॉर्ड 12.97 लाख था. इस नए कीर्तिमान से जयपुर डेयरी ने शहर में दूध के विश्वसनीय आपूर्तक के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर दिया है.

पढ़ेंःजयपुर डेयरी प्रशासन की नई पहल, जल्द शुरू होगी Online होम डिलीवरी

मीणा ने बताया कि हमारी टीम ने लगातार से संगठित तरीके से उत्पादन करते हुए यह रिकॉर्ड स्थापित किया है. हमारे ग्राहकों के साथ दृढ़ संबंध बनाने में हमें खुशी हो रही है. हम इसी तरीके से अपने सेवाएं और उत्पादों को आगे बढ़ाते रहेंगे. प्रबंध संचालक ने जयपुर डेयरी से जुड़े सभी उपभोक्ताओं रिटेलर्स और कर्मचारी अधिकारियो को भी धन्यवाद दिया है, जिनके कारण डेयरी ने यह सफलता पाई है. जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पूनिया के मुताबिक संघ के इस स्थापित कीर्तिमान से स्पष्ट होता है कि जयपुर डेयरी की उत्पादन और वितरण व्यवस्था में बढ़ोतरी हुई है. उपभोक्ताओं में सरस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details