कालवाड़ (जयपुर). कस्बे के कालवाड़ थाना में स्वागत कक्ष का लोकार्पण राजस्थान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा फिता काटकर किया गया. जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाना में एक स्वागत कक्ष बनाया गया. जिसे विधायक कोटे से 7 लाख रुपए के बजट में स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. वहीं विधायक लालचंद कटारिया ने बताया कि कमिश्नरेट के अंदर यह पहला थाना है जिसमें परिवादी के लिए विशेष स्वागत कक्ष बनाया गया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कालवाड़ थाने में जो स्वागत बनाया गया है वह आने वाले परिवादी और मामलों के निस्तारण के लिए आपसी सामंजस्य बैठाकर मामलों का निस्तारण किया जाएगा. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी वह अन्य पुलिसकर्मियों को भी बताया कि विधायक कोटे से जो स्वागत कक्ष बनाया गया है. उसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग ना हो.