राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः कालवाड़ थाने में बना स्वागत कक्ष - Jaipur latest news

कालवाड़ थाना में स्वागत कक्ष का लोकार्पण राजस्थान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा फिता काटकर किया गया. जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाना में एक स्वागत कक्ष बनाया गया. जिसे विधायक कोटे से 7 लाख रुपए के बजट में स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. व

Jaipur latest news, Jaipur Hindi News
कालवाड़ थाने में बना स्वागत कक्ष

By

Published : Nov 13, 2020, 2:42 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). कस्बे के कालवाड़ थाना में स्वागत कक्ष का लोकार्पण राजस्थान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया द्वारा फिता काटकर किया गया. जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाना में एक स्वागत कक्ष बनाया गया. जिसे विधायक कोटे से 7 लाख रुपए के बजट में स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया. वहीं विधायक लालचंद कटारिया ने बताया कि कमिश्नरेट के अंदर यह पहला थाना है जिसमें परिवादी के लिए विशेष स्वागत कक्ष बनाया गया है.

कालवाड़ थाने में बना स्वागत कक्ष

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि कालवाड़ थाने में जो स्वागत बनाया गया है वह आने वाले परिवादी और मामलों के निस्तारण के लिए आपसी सामंजस्य बैठाकर मामलों का निस्तारण किया जाएगा. डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी वह अन्य पुलिसकर्मियों को भी बताया कि विधायक कोटे से जो स्वागत कक्ष बनाया गया है. उसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग ना हो.

पढ़ेंःजोधपुरः ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण

वहीं डीसीपी ने बताया कि कई बार थाने में आने वाला पीड़ित काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से परिवादी थाने में आने से भी डरते हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए इस स्वागत कक्ष का निर्माण किया गया है.या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details