जयपुर. बीते 25 सितंबर से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधी परिवार और कांग्रेस आलाकमान का सबसे विश्वसनीय माना जाता था, लेकिन गहलोत कैंप के समर्थक नेताओं ने विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद अब हालात बदल गए हैं. राजस्थान में यह देखा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान और सीएम गहलोत के रिश्ते में आई अघोषित तल्खियों के बीच लगातार गहलोत अपने और गांधी परिवार के रिश्तों को वैसे ही बने रहने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गहलोत के दावे कांग्रेस आलाकमान के साथ आ रही उनकी तस्वीरों (recent photos of CM Gehlot with Gandhi family) में दिखाई दे रहे हैं. उधर सचिन पायलट लगातार चुप्पी साधे हुए हैं और केवल 2023 के चुनाव कैसे जीतें इस पर चर्चा करते दिख रहे हैं.
तस्वीरें कुछ तो इशारा कर रहीं हैं
राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बहिष्कार की घटना का असर साफ तौर पर गहलोत और गांधी परिवार के रिश्तों पर (Tension between Gehlot and Gandhi family) पड़ता दिखाई दिया है. यही कारण था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्हें गांधी परिवार कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता था वह कुर्सी भी उनके हाथ से गई ही, सोनिया गांधी से बंद कमरे में माफी मांग कर सार्वजनिक तौर पर मांगी गई माफी के बारे में भी उन्हें बताना पड़ा. इसके बाद 15 अक्टूबर तक ऐसी ही हालात बने रहे जैसे गहलोत के रिश्ते गांधी परिवार से खराब हो चुके हैं. यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है, लेकिन 15 अक्टूबर को जब गहलोत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने बेल्लारी पहुंचे और राहुल गांधी के साथ सभा से पहले मुलाकात की तो उसके बाद आई तस्वीरें गांधी सारे गिले शिकवे खत्म हुए दिखे.
बेल्लारी की सभा में गहलोत और राहुल गांधी साथ-साथ बैठकर सार्वजनिक मंच पर चर्चा करते दिख रहे थे. उससे भी दिखाई दे रहा था कि राहुल गांधी की नाराजगी को उन्होंने दूर कर लिया है. यही कारण था कि 17 अक्टूबर को गहलोत ने यह दावा किया कि उनके रिश्ते गांधी परिवार के साथ तर्क से परे हैं और वह जिंदगी भर बने रहेंगे. 26 अक्टूबर को गहलोत जिस तरह से खड़गे को पदभार ग्रहण करवाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ उनके कक्ष में पहुंचे और जो चार नेता खड़गे के सामने बैठे थे उनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी थे. इसी तरह से गहलोत और खड़गे की हाथ पकड़े हुए तस्वीरें सामने आईं है.
खड़गे के पदभार ग्रहण में राहुल और प्रियंका ने बनाए रखी गहलोत से दूरी
25 सितंबर से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधी परिवार का सबसे विश्वस्त नेता माना जाता था. यही कारण था कि चाहे राहुल गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ पर बुलाए जाने का मामला हो या सोनिया गांधी को, दोनों घटनाओं के समय कांग्रेस पार्टी की ओर से जो आंदोलन हुए उसके केंद्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे. वहीं सारे निर्णय ले रहे थे, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण में यह स्थितियां कुछ बदली हुई नजर आई. ऐसा इसलिए क्योंकि गहलोत को खड़गे के (Gehlot with Kharge pictures) पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य मंच पर जगह नहीं मिली. वह नीचे बैठे हुए दिखाई दिए.