जयपुर. बनीपार्क थाना इलाके में स्थित न्यायालय अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के रीडर की ओर से फर्जीवाड़ा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें राजस्व वादों के 6 प्रकरणों में फर्जी निर्णय दिए जाने को लेकर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजपाल खोवाल ने रीडर मुकेश कुमार परसोया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि रीडर के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार परसोया ने वरिष्ठ सहायक की ओर से राजस्व वादों के 6 प्रकरणों में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर (Reader in jaipur gave decision by fake signature) कर फैसला दिया गया है.
न्यायालय अतिरिक्त संभागीय आयुक्त का रीडर है मुकेश
मुकेश कुमार परसोया न्यायालय अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत है. मामले के मुताबिक मुकेश ने राजस्व वादों के 6 प्रकरणों में फर्जीवाड़ा किया है. इतना ही नहीं आरोपी ने संभागीय आयुक्त के फर्जी हस्ताक्षर कर फैसला सुना दिया. जिसके बाद बनीपार्क थाने में न्यायालय अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के कहने पर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजपाल खोवाल ने मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.