जयपुर. आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया. जिसे राजस्थान भाजपा नेताओं ने आम आदमी का बजट करार दिया है. प्रदेश भाजपा नेताओं के अनुसार मोदी सरकार ने बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा है, जिससे इस बजट से आम आदमी को कुछ न कुछ राहत जरूर मिलेगी.
आम बजट पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने क्या दी प्रतिक्रिया, जानें - jaipur
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने बजट में आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने गिनाया कि प्रदूषण मुक्त भारत, चिकित्सा उपकरणों पर जोर, जल प्रबंधन, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, गगनयान जैसे प्वाइंट्स को गिनाया. जिसे राजस्थान भाजपा नेताओं ने आम आदमी का बजट बताया और तारीफ की.
बजट पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन वादों के साथ भाजपा देश की सत्ता में आई है उन वादों को पूरा करने में मोदी सरकार का यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. उनके अनुसार शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा और किसान सहित हर क्षेत्र के लिए इस बजट में कुछ ना कुछ सौगात दी गई है. जिसे देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ सके.