जयपुर.गहलोत सरकार के बजट पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बजट में कांग्रेस सरकार ने घोषणा की है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अब मोहल्ले और गली में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे. जहां लोगों को निशुल्क दवा योजना के तहत दवाएं उपलब्ध होंगी.
हमारी कथनी और करनी एक समान : चिकित्सा मंत्री
गहलोत सरकार ने अपने बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि हमारी कथनी और करनी एक जैसी है. हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें बजट के माध्यम से निभाया है.
इसके अलावा बजट में निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाया है और 104 नई दवाएं निशुल्क दवा योजना में जोड़ी गई हैं. इसके अलावा प्रदेश में 200 उप स्वास्थ्य केंद्र, 5 ट्रोमा सेंटर और 50 पीएचसी खोलने की घोषणा की गई है. रघु शर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले हमने आम जनता से वादा किया था कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बजट के दौरान गहलोत सरकार ने कैंसर, हार्ट और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी निशुल्क देने की घोषणा की है. वहीं, सरकार ने मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की है, जिसका फायदा सीधे तौर पर मरीजों को मिलेगा. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमारी गथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, क्योंकि हमने जो वादा किया था उसे बजट के जरिये पूरा करने का काम किया है.