राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big News : एक बार फिर वैभव गहलोत के हाथों में होगी RCA की कमान, नांदू गुट ने नामांकन लिया वापस

नांदू गुट ने नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ की कमान एक बार फिर वैभव गहलोत के हाथों में होगी. इस मामले में सीपी जोशी का रोल काफी अहम रहा है. यहां समझिए पूरा समीकरण...

Vaibhav Gehlot
Vaibhav Gehlot

By

Published : Dec 23, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:48 PM IST

नांदू गुट प्रत्याशी ने क्या कहा, सुनिए....

जयपुर. एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमान वैभव गहलोत के हाथों में होगी और वैभव गहलोत आरसीए के निर्विरोध अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. वैभव गहलोत के खिलाफ बागी गिरिराज सनाढ्य और नांदू गुट ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. ऐसे में वैभव गहलोत समेत गहलोत गुट के सभी 6 प्रत्याशियों की जीत पक्की हो गई है.

आरसीए के इतिहास में पहली बार निर्विरोध पैनल बनने जा रहा है. बताया जा रहा है कि नांदू गुट ने यह फैसला (CP Joshi Role in RCA Election) सीपी जोशी के कहने पर लिया है. ऐसे में अब कल यानी 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं होंगे और निर्वाचित प्रत्याशियों जीत की घोषणा के बाद एजीएम बुलाई जाएगी.

नांदू गुट से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुकेश शाह ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से क्रिकेट के मामले को लेकर उनकी चर्चा हुई, जिसके बाद हम लोगों ने सभी पदों पर नामांकन वापस लेने सहमति जताई है. मुकेश शाह का कहना है कि राजस्थान के क्रिकेट की भलाई के लिए हमने नाम वापस लेने का फैसला किया है. ऐसे में अध्यक्ष पद समेत सभी 6 पदों पर हमारे प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है.

पढ़ें :RCA Election: सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद पर भरा नामांकन

हम भविष्य में भी आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान क्रिकेट की भलाई के लिए (Rajasthan Cricket Association President) काम करेंगे, ताकि प्रदेश के क्रिकेट को और बेहतर बनाया जा सके. शाह ने कहा कि सीपी जोशी ने हमारी सभी मांगों को पूरा करने के साथ बिना किसी भेदभाव के क्रिकेट के विकास का वादा किया है.

वैभव गहलोत ने जताई खुशी...

दरअसल नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को डिस क्वालीफाई किया गया था. जिसकी वजह से (Sports Condition in Rajasthan) इन जिलाें खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा था. बातचीत में जोशी ने कहा कि सभी जिला संघों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. इस बात पर सहमति बनी है.

निर्विरोध निर्वाचन के बाद वैभव गहलोत ने अपने समर्थकों सहित खुशी मनाई. अचरोल निवास में बाड़ाबंदी शिविर में मिठाई खिलाकर निर्विरोध निर्वाचन का जश्न मनाया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि (Vaibhav Gehlot Thanked CP Joshi) दूसरी बार अपने पैनल से मुझे अध्यक्ष पद पर मौका देने के लिए आरसीए के संरक्षक सीपी जोशी का धन्यवाद.

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details