जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और उनकी कार्यकारिणी ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इंटरनेशनल क्रिकेटर रवि बिश्नोई के सलेक्शन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि टीम में सलेक्शन का मामला चयनकर्ता देखते हैं. हमारी ओर से क्षेत्रवाद और जातिवाद को लेकर कभी कोई भेदभाव नहीं किया जाता.
बुधवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और उनकी पूरी कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पूजा अर्चना और पूरे विधि विधान के साथ कार्यकारिणी ने पदभार संभाला. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सीपी जोशी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सीपी जोशी ने एक बार फिर से राजस्थान की क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मुझे मौका दिया है. राजस्थान की क्रिकेट को नए आयाम पर ले जाना मेरा पहला मकसद होगा.
वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई के राजस्थान रणजी टीम में सलेक्शन को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि टीम की प्लेइंग इलेवन में किसे खिलाना है और किसे बाहर बिठाना है. यह फैसला चयनकर्ता और टीम करती है. रवि बिश्नोई को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. यहां तक कि जोधपुर में आयोजित बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच साझा करने का मौका मिला था.