जयपुर.आरसीए चुनाव पर लगी रोक से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में आरसीए की ओर से जवाब पेश किया गया है. आरसीए की ओर से कहा गया कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया जा रहा (New chief election officer of RCA election) है. वहीं पूर्व में नियुक्त पूर्व आईएएस रामलुभाया ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए जिला क्रिकेट संघों की ओर से दायर याचिकाएं सारहीन हो गई हैं.
वहीं याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता अभिनव शर्मा के जूनियर ने कहा कि अधिवक्ता शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते उपस्थित नहीं हुए हैं. ऐसे में मामले की सुनवाई टाली जाए. इस पर जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने दौसा जिला संघ व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई 18 नवंबर को तय की है. सुनवाई के दौरान आरसीए की ओर से अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया के भाई बीमार हो गए हैं. इसलिए वे यूएसए गए हैं और इसलिए अपने पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में आरसीए की गत 9 नवंबर को हुई बैठक में सुनील अरोड़ा को नया चुनाव अधिकारी बनाया गया है.