राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : नौजवालो की ढाणी में कच्चे छप्पर में लगी आग

जयपुर में गुरुवार को एक छप्पर में आग लग गई. आग लगने के कारण छप्पर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. वहीं, छप्पर में रखी गेहूं की बोरियां, गाय और दो बछड़े भी झुलस गए. फिलहाल घायल पशुओं का इलाज जारी है.

By

Published : Apr 1, 2021, 4:36 PM IST

जयपुर. बांसखो कस्बे में नौजवालो की ढाणी में सूरज मीणा के छप्पर में सुबह करीब 4 बजे के आस-पास अचानक आग लग गई. आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया. आग लगने से 4 बोरी गेहूं की एक, गाय और दो बछड़े झुलस गए और चारा भी जल गया.

घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर जटवाड़ा पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत के सरपंच और पशु चिकित्सालय के कर्मचारी और पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें-उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही जानवरों को भी चोटें आई हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details