विराटनगर (जयपुर). राजधानी के जयपुर अलवर मार्ग ग्राम के खारडा छप्पर में बने कच्चे घर मेंअचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में एक पशु पशु जिंदा जलकर खाक हो गया. इलके अलावा घर में रखी हजारों की नकदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर विराटनगर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी त्रिलोक चंद गुप्ता, पटवारी और सरपंच घटनास्थल पर पहुंचे.
विराटनगरः कच्चे घर में लगी आग, पशु जिंदा जला - Jaipur news
जयपुर-अलवर मार्ग पर बने कच्चे घर में अचानक आग लग गई. जिसमें एक पशु जिंदा जल गया. वहीं घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की.
![विराटनगरः कच्चे घर में लगी आग, पशु जिंदा जला Jaipur news ,जयपुर खबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6818412-thumbnail-3x2-jaipur-f.jpg)
कच्चे घर में लगी आग
पढ़ेंः कोविड-19: Lockdown के बीच एयरलाइंस कंपनियां निभा रहीं अपनी जिम्मेदारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड की रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गरीब किसान को मुआवजा देने की मांग की.
Last Updated : May 24, 2020, 9:49 AM IST