राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां आयोजित होगा रसोई उत्सव 2019..... प्रदेश के कोने कोने का मिलेगा रसास्वादन - रसोई उत्सव 2019

जयपुर. शहर में अगले महीने रसोई के क्षेत्र में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. जी हां, 14 मार्च से शहर में रसोई उस्सव मनाया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के हर कोने की विशेष खाद्य सामग्री का रसास्वादन देखा जायेगा.

रसोई उत्सव 2019

By

Published : Feb 16, 2019, 11:27 PM IST


इस कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के जलमहल के सामने स्थित अर्बन हॉट पर किया जायेगा. चार दिवसीय रसोई उत्सव के आयोजन की जानकारी देते हुए योगायोग डॉक्टर के के पाठक ने बताया कि उत्सव का आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कोने-कोने का रसास्वाद कराना और शुद्ध साबुत, पशुओं में मसालों और उससे जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराना है.

video- रसोई उत्सव 2019

डॉक्टर पाठक ने निशा उद्योग भवन में उत्सव की तैयारियां का जायजा लिया. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रबंधकों से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह आयोजन 2019 राजस्थान के नाम से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details